जालंधर की ये बिज़नेस वूमेन महाकुंभ में जाकर बनी साध्वी, बेटे के हवाले किया सारा कारोबार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हजारों लोगों को जहां मोक्ष की प्राप्ति हो रही है। वहीं पंजाब के जालंधर की भी एक कारोबारी महिला ने भी महाकुंभ में जाकर अध्यात्म का मार्ग चुन लिया है। महाकुंभ में स्न्नान करने गई इस महिला ने वहां आस्था की डुबकी लगाने के बाद सबकुछ त्यागने का मन बना लिया।

जानकारी के अनुसार महाकुंभ में जाकर महिला पूरी तरह से अध्यात्म में लीन हो गईं। वहां उन्होंने श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज का सानिध्य प्राप्त किया है। बताया जा रहा है कि अब कारोबारी महिला से साध्वी बनी ये महिला महाकुंभ में लोगों को स्वर योग साधना की शिक्षा दे रही है।

बता दें कि जालंधर की सिल्वर हाइट्स कॉलोनी में रहने वाली 50 वर्षीय श्वेता चोपड़ा साध्वी बनने के बाद अब महाकुंभ में अनंता गिरि के नाम से पहचानी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार उनकी शादी 1996 में परफ्यूम कारोबारी से हुई थी और उनसे उनका एक बेटा भी है। कहा यह भी जा रहा है कि उक्त महिला के पति की 2012 में नशे से मौत हो गई थी। जिसके बाद वे अपने बेटे के साथ रह रही थीं। पति की मौत के बाद उन्होंने मजबूत बनकर अकेले सारा कारोबार संभाला और बेटे की परवरिश की। अब उन्होंने बेटे के 20 वर्ष के होने के बाद सारा कारोबार उसके नाम कर खुद महाकुंभ में सभी सांसारिक सुख तयाग दिए और साध्वी बन गई।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे