जालंधर : सोढल रोड स्थित नंदा मेडिकल स्टोर पर चोरों का धावा, कैश ले उड़े

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : महानगर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है, इसी कड़ी में सोढल रोड पर स्तिथ नंदा मेडिकल स्टोर पर चोरों ने धावा बोला है। जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर मालिक राम नंदा ने बताया कि सुबह मुझे प्रियजन का फोन आया तो उन्होंने कहा कि आपकी दुकान के शटर खुले है, उसी वक्त में जल्दी दुकान पर पंहुचा। वहां जाकर देखा तो मेरी और चाचा जी की दोनों दुकानों के शटर खुले थे। जब अंदर जाकर देखा तो 25000 का केश गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी है। यह मेरी दुकान पर चोरी की दूसरी घटना है, लगभग 12 -13 साल पहले भी चोरों ने ऐसे ही चोरी की थी। पहले भी पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की थी। जिसका खामयाजा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। यह घटना देर रात 2 बजे की है। पुलिस गश्त के बार में उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि अगर पुलिस का पक्का नाका दोआबा चौक लगता तो शायद यह घटना होती ही नहीं।

बतातें चले कि चोरी की एक सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें साफ़ देखना जा सकता है कि किस तरह से बाइक सवार चोर आधी रात को दुकान पर आते है और चोरी कर फरार हो जाते है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस और नशा तस्करों के बीच चली गोलियां, 1 की मौत

Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर, 60 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में AAP ने हर जिले में नियुक्त किये कॉर्डिनेटर, नशे के खात्मे को लेकर उठाया कदम