जालंधर : दीवार तोड़ दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान ले उड़े

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर सिटी में लगातार क्राईम की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला वीरवार को देखने को मिला है। चोरों ने सलेमपुर रोड पर स्थित महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स में सेंधमारी कर लाखों का सामान चुरा लिया। बता दें चोरी करीब 8 से 10 लाख के समान की हुई है, जिसमे चोर बैटरी, मोटर, वायर जैसी महंगी चीज़े साथ ले गये है। इतना ही उन्होंने ने दुकान में बैठ के शराब भी पी है।

दुकान के मालिक जितेंद्र महाजन ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो देखा कि फ्रंट के शटर ठीक-ठाक थे, लेकिन दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पीछे जाकर देखा तो दुकान की बैक साइड से चोरों ने दीवार तोड़ रखी थी। दुकान मालिक ने कहा कि चोर उनकी दुकान में से करीब 8 से 10 लाख का सामान चुरा ले गए जिसमे बैटरी, तारें आदि शामिल हैं। मौके पर पहुंच कर थाना 1 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दो चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू