फगवाड़ा में राशन के गोदाम पर चोरों का धावा, CCTV में कैद आरोपी

दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/क्राइम)

जालंधर/फगवाड़ा: जालंधर के साथ लगते फगवाड़ा में 2 एक्टिवा सवार चोरों ने दिन दिहाड़े राशन के गोदाम पर धावा बोल दिया। हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक शातिर चोर ने इस चोरी की घटना को तब अंजाम दिया, जब बिल्कुल साथ ही किरयाने की दुकान पर दुकान का मालिक ग्राहकों को सामान दे रहा था।

उसी दौरान एक्टिवा सवार चोर बड़ी ही चालाकी के साथ आते हैं और राशन के गोदाम से चोरी करके वहां से फरार हो जाते हैं। हालांकि ये सारी घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे शातिर युवक बड़ी चालाकी से अत है, अपने आसपास देखता हैं और बड़ी ही चालाकी के साथ चोरी करके वहां से फरार हो जाता है।

चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक कमल कुमार ने बताया कि वह दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहे थे, उस समय उनके साथ लगते गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाकर एक्टिवा सवार चोर वहां आए और  2 टीन तेल और 2 टीन घी के उठा कर ले गए। फिलहाल चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली के जरिए लोगों को दिया “धरती बचाओ, जीवन बचाओ” का संदेश

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 18 पुलिस अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत जालंधर में अनाधिकृत ढांचों को किया गया ध्वस्त