जालंधर में फिर एक दुकान पर चोरों का धावा, नोटों के हार और महंगा सामान ले फरार हुए चोर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन चोरी और लूट के मामले सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला अब शहर के बस्ती गुजां के लंबा बाजार से सामने आया है जहां एक मनियारी की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर रखे नोटों के हार सहित अन्य सामान चोरी कर वहां से फरार हो गए। चोरी का पता तब चला जब सुबह दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचे और उन्होंने देखा कि दुकान का शटर खुला पड़ा था और ताले गायब थे। बता दें कि चोर दुकान के साथ वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।

वहीं चोरी के बारे में जानकारी देते हुए मालिक गोपाल ने बताया कि वे सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी दुकान के अंदर से 500-500 के नोटों के हार, महंगे कलर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह उन्होंने मामले की शिकायत सिटी पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि शटर देख कर ऐसे प्रतीत हो रह था कि मानो चोरों ने किसी चीज से वार कर दुकान के ताले तोड़े हों। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दुकान के सामान और गल्ले में पड़े पैसे भी अपने साथ ले गए।

वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस वहां पहुंची। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि