जालंधर के पॉश एरिया में चोर ने फिल्मी स्टाइल में की चोरी, पुलिस और लोगों को चकमा देकर भागा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पर चोर ने फ़िल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पॉश एरिया श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के घर में चोर घुस गया। चोर काफी देर तक घर के अंदर ही रहा। जब इस बारे में लोगों को पता चला तो तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। जिसके बाद आरोपी दीवार फांदकर घर से बाहर निकला। हैरानी वाली बात यह है कि वारदात के करीब डेढ़ घंटे बाद चोर कपड़े बदलकर दोबारा चोरी करने आ गया। जिसके बाद वह घर के अंदर से सामान भी अपने साथ ले गया। फिलहाल कितना नुकसान हुआ है, इस पर अभी परिवार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। थाना रामामंडी की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार जिस घर में चोरी हुई है, वहां पर सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। उनके बच्चे शहर से बाहर काम करते है, जिसके कारण चोर के लिए यह एक खुला ऑफर था। सुबह जब चोरी हुई तो इसकी भनक आसपास के कोठियों में रहने वाले लोगों को लग गई थी। जिसके बाद तुरंत कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गये। जब आरोपी मौके से फरार हुआ, तब उसने पड़ोस की कोठी में रहने वाले एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। जिसके बाद वह मुंह के बल नीचे गिर गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में चोर की सभी हरकतों को साफ़ देखा गया है कि किस तरह से वह वारदात को अंजाम दे रहा है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश