होली के दिन जालंधर की यह 12 मार्केट रहेंगी बंद, पढ़ें खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : भारत का प्रसिद्ध त्योहार होली सोमवार यानि 25 मार्च को है। इसी के चलते शहर के विभिन्न बाजार व एसोसिएशनों द्वारा सामूहिक तौर पर बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है।

इसी संबंधी जानकारी देते हुए इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएसन के प्रधानो नेने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी 12 मार्कीटें 25 मार्च को होली वाले दिन बंद रहेंगी। इनमें फगवाड़ा गेट मार्कीट, शेर-ए-पंजाब, गुरुनानक, चाहार बाग, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, मिलाप चौक, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू मार्कीट, आहूजा मार्कीट, जगदम्बे मार्कीट, कृष्णा मार्कीट आदि शामिल हैं।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि