होली के दिन जालंधर की यह 12 मार्केट रहेंगी बंद, पढ़ें खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : भारत का प्रसिद्ध त्योहार होली सोमवार यानि 25 मार्च को है। इसी के चलते शहर के विभिन्न बाजार व एसोसिएशनों द्वारा सामूहिक तौर पर बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है।

इसी संबंधी जानकारी देते हुए इलैक्ट्रॉनिक्स ट्रेड एसोसिएसन के प्रधानो नेने बताया कि इलैक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी 12 मार्कीटें 25 मार्च को होली वाले दिन बंद रहेंगी। इनमें फगवाड़ा गेट मार्कीट, शेर-ए-पंजाब, गुरुनानक, चाहार बाग, रेलवे रोड, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, मिलाप चौक, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू मार्कीट, आहूजा मार्कीट, जगदम्बे मार्कीट, कृष्णा मार्कीट आदि शामिल हैं।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर