जालंधर के इस नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, जानें वजह

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज पंजाब रोडवेज और पनबस के कच्चे मुलाजिम किलोमीटर बस योजना के विरोध में सड़कों में उतर आए हैं। मुलाजिमों का कहना है कि उन्होंने सुबह जालंधर बस स्टैंड में बसों का चक्का जाम करते हुए बस स्टैंड को पूरी तरह बंद कर दिया था। उनका कहना है कि सुबह 12 बजे से शुरू हुए प्रदर्शन में मुलाजिमों ने ऐलान किया था कि अगर सरकार ने दोपहर 2 बजे तक कोई ठोस हल नहीं निकाला, तो वह हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। अब दोपहर में कर्मचारियों ने मांगे न माने जाने को लेकर पीएपी चौक जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार कर्मचारियों ने पीएपी चौक फ्लाईओवर उतरते ही हाईवे पर धरना लगा दिया है। जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है और हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। इस दौरान धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रंजीत सिंह ने बताया कि सरकार एक बार फिर इस योजना के तहत नए टेंडर जारी करने जा रही है, जिससे हजारों ड्राइवरों, कंडक्टरों और छोटे बस मालिकों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा।

वहीं मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। अधिकारी मुलाजिमों से बात कर इस मसले को हल भी करने और जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अनहोनी न हो।

वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार से तुरंत इस योजना को रद्द करने और कर्मचारियों की स्थायी भर्ती की मांग की है। इसी के चलते जालंधर बस स्टैंड से सरकारी बसों की आवाजाही पूरी तरह ठप है, जबकि निजी बसें ही सड़कों रोजाना की तरह चल रही हैं। हालांकि अभी कुछ समय पहले यह धरना खोल दिया गया था लेकिन चंद मिनटों बाद ही धरना फिर से शुरू कर दिया गया और सारा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। कर्मचारी लगातार पंजाब सरकार के विरोध में “पंजाब सरकार मुर्दाबाद” और रोडवेज मैनेजमेंट मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा