ड्रायफ्रूट गोदाम में लाखों की चोरी, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

सोमवार की देर रात को चोरों ने मीठापुर रोड पर स्थित गुरु रामदास नगर में स्थित एक ड्राई फ्रूट के गोदाम को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से करीब 5 से 6 लाख की चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक मोहित कंधारी निवासी अर्बन स्टेट ने बताया कि रोजाना की तरह वह 9:00 बजे अपना गोदाम बंद करके घर गया था। जब सुबह आकर देखा तो गोदाम का गेट खुला हुआ था और अंदर से अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। इसके साथ-साथ वहां से ड्राई फ्रूट की बोरियों और पेटियां भी गायब थी। गोदाम की अलमारी में रखे करीब 2 से ढाई लाख रुपए का कैश भी अपने साथ ले गए।

मौके पर पहुंचे थाना 7 के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related posts

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव NGO ग्रुप ने लगाया भव्य लंगर, पढ़ें

जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

CIA स्टाफ जालंधर देहाती ने 150 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू