ड्रायफ्रूट गोदाम में लाखों की चोरी, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

सोमवार की देर रात को चोरों ने मीठापुर रोड पर स्थित गुरु रामदास नगर में स्थित एक ड्राई फ्रूट के गोदाम को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से करीब 5 से 6 लाख की चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक मोहित कंधारी निवासी अर्बन स्टेट ने बताया कि रोजाना की तरह वह 9:00 बजे अपना गोदाम बंद करके घर गया था। जब सुबह आकर देखा तो गोदाम का गेट खुला हुआ था और अंदर से अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। इसके साथ-साथ वहां से ड्राई फ्रूट की बोरियों और पेटियां भी गायब थी। गोदाम की अलमारी में रखे करीब 2 से ढाई लाख रुपए का कैश भी अपने साथ ले गए।

मौके पर पहुंचे थाना 7 के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार