SGL अस्पताल के माहिर डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: बाबा कश्मीरा सिंह जनसेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल, जालंधर में रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल के मस्तिष्क एवं रीढ़ दी हड्डी के विशेषज्ञ डॉ. नितिन गर्ग ने बताया कि बाबा बकाला साहिब निवासी अंग्रेज सिंह को कमर में दर्द था और वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। एमआरआई जांच करने पर पता चला कि मरीज की रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है। मरीज का ऑपरेशन सफल रहा और वह ठीक हो गया।

वहीं डॉ नितिन गर्ग ने कहा कि कई लोगों में यह भ्रांति है कि स्पाइनल सर्जरी के बाद कई समस्याएं आती हैं, लेकिन आजकल सर्जरी पूरी तरह से नई तकनीक से की जाती है। जिससे मरीज को बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। वह सामान्य लोगों की तरह सारे काम कर सकता है। इस अवसर पर अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. एस मनिंदर पाल सिंह रियाड़ ने कहा कि एस.जी.एल. अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज नवीनतम तकनीक से और बहुत कम दरों पर किया जाता है, ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को पूरी तरह से सेवा दी जा सके।

Related posts

Jalandhar: गोराया पुलिस ने गिरफ्तार किया एक PO

जालंधर : जिला चुनाव अधिकारी ने त्रुटि रहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने पर दिया जोर

CBSE की शिक्षा नीतियों का कोचिंग फेडरेशन के सदस्यों ने किया विरोध