जालंधर पहुंची शोंकी सरदार फिल्म की स्टार कास्ट, FANS में दिखा उत्साह

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के एमबीडी मॉल में आज पंजाबी फिल्म शोंकी सरदार की स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान पंजाबी प्रसिद्ध गायक बाबू मान, जो इस फिल्म में एक अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं। आज जब बाबू मान अपनी टीम सहित थिएटर में फिल्म देख रहे लोगों के बीच पहुंचे तो उनके फैंस का उत्साह देखने योग्य था। फैंस अपने चहिते सिंगर और एक्टर की एक झलक पाने के लिए और ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब दिखाई दिए।

इस मौके पर बाबू मान सहित फिल्म की अदाकारा हशनीन चौहान भी लोगों के बीच पहुंची। वहीं थिएटर में फिल्म देख रहे लोगों ने शोंकी सरदार फिल्म की खूब प्रशंसा कर स्टार कास्ट का होंसला बढ़ाया। बाबू मान ने खुद थिएटर के अंदर जाकर लोगों से पूछा कि उनको फिल्म शोंकी सरदार कैसी लगी। जिसपर लोगों ने उन्हें खूब प्यारा दिया।

बताते चलें कि फिल्म शोंकी सरदार 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। जिसको लोग खूब प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म में बाबू मान, गुरु रंधावा, निमृत कौर अहलूवालिया और हशनीन चौहान ने बहुत बढ़िया किरदार निभाए हैं। शौंकी सरदार सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह पंजाबी गर्व, संगीत और पहचान का उत्सव है।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…