वार्ड नंबर 78 में भाजपा के उम्मीदवार पुनीत चड्डा की लोकप्रियता से विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों के होंसले पस्त

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : वार्ड नंबर 78 से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार पुनीत चड्डा की लोकप्रियता ने विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों के होंसलें पस्त कर दिए हैं। पुनीत चढ़ा के लिए लोग वार्ड के हर घर गली मोहल्ला में जाकर वोट मांग रहे है। वार्ड नंबर 78 के लोगों के अनुसार पुनीत चड्डा की जीत पक्की है। वहीं वार्ड

नंबर 78 से भाजपा के उम्मीदवार पुनीत चड्डा ने बताया कि में सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरा हूँ। मेरा चुनाव लड़ने का केवल एक ही मकसद है कि में अपने इलाके के लोगों की समस्याओं का हल कर सकूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जनता के हितों के लिए ही कार्य करती है , और वह अपने वार्ड के लोगों के सहयोग से बड़ी जीत हासिल करके अपने क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही काम करेंगे।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की