परिवार के इकलौते बेटे का बेरहमी से क़त्ल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब में लगतार क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसी एक घटना फिलौर के अपरा रोड से सामने आ रही है। जहां युवक का बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान जैसमिन निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। मृतक युवक तीन महीने पहले ही अरमानिया से लौटा था। बताते चले कि युवक के सिर पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। जैसमिन परिवार का इकलौता बेटा था। विदेश में वह कार ठीक करने का काम करता था।

जानकारी देते हुए पिता सोमलाल ने बताया कि मेरे बेटे की हत्या हुई है, बेटे का एक्सरे करवाया तो पता चला की सिर की हड्डिया टूटी हुई है। तीन दिन पहले जैसमिन का दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गया था। किसी काम का कहकर वह घर से निकला था, लेकिन सारी रात जैसमिन घर पर नहीं आया। इसके बाद जैसमिन के दोस्त को किसी का फोन आया और बताया कि वह खून पर लथपथ पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द जैसमिन को अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन पीड़ित कि हालत गंभीर हो गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया।

इस मामले में थाना फिलौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि फ़िलहाल 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आगे इस मामले की जांच जारी है।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू