दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर/फगवाड़ा: फगवाड़ा के जी.एन.ए. बिजनेस स्कूल की तरफ से एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.कॉम विषय के 100 से अधिक विद्यार्थियों को आज 45 दिनों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुभाशीष देकर विदा किया। इस दौरान जी.एन.ए. बिजनेस स्कूल के डीन डा. समीर वर्मा ने बताया कि इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को अकादमिक शिक्षा और व्यावहारिक व्यावसायिक अनुप्रयोग के बीच अंतर को पाटते हुए अमूल्य वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जिसके अन्तर्गत छात्रों को जी.एन.ए. गियर्स, ए.आई.एम. ग्रुप ऑफ इंडिया प्रा. लि., स्मार्टपिंग ए.आई. प्रा. लि. जी.एन.ए. एक्सल्स, एच.डी.एफ.सी. बैंक, निर्मल बैंग माइक्रोफाइनेंस प्रा. लि. स्टॉकहोल्डिंग कॉर्पोरेशन जैसे शीर्ष व्यवसायिक संगठनों और बैंकिंग संस्थानों से पेशेवर सेटिंग में अपने ज्ञान और कौशल को प्रकट करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस 45 दिन के इंटर्नशिप प्रोग्राम के समाप्त होने पर जी.एन.ए. बिजनेस स्कूल अपने छात्रों को फिर से वैश्विक व्यापार परिदृश्य में सफल करियर के लिए तैयार करने के मिशन की तरफ अग्रसर होगा।