लंदन में फिर हुआ भारतीय झंडे तिरंगे का अपमान, विदेश मंत्री की गाड़ी को घेर कर उसके सामने फाड़ा तिरंगा

दोआबा न्यूज़लाईन

विदेश: लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे जहां उनके साथ अलगाववादियों ने शर्मनाक हरकत की। बताया जा रहा है कि एक अलगावादी चल रहे प्रदर्शन के बीच विदेश मंत्री जय शंकर कि गाड़ी के आगे भारत का राष्ट्री ध्वज तिरंगा लेकर आ गया और उनके सामने झंडे को फाड़ दिया। बता दें कि इस समय विदेश मंत्री लंदन में हैं।

जानकारी के अनुसार घटना के समय जय शंकर ने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जैसे ही वे अपनी कार की तरफ बढ़े। वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तान समर्थकों ने उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद एक अलगाववादी तिरंगा लेकर उनकी कार के आगे खड़ा हो गया और रास्ता रोक लिया। इस दौरान उक्त शख्श ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फाड़ने जैसी घटिया हरकत भी की।

बताया जा रह रहा है कि इस प्रदर्शन और उसमें हुई इस शर्मनाक हरकत से भारतीय समुदाय में रोष है। बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा तिरंगा फाड़ने की हरकत करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वहीं घटना के बाद से लंदन में रह रहे भारतीयों में गुस्सा है और उन्होंने इस शर्मनाक हरकत पर विरोध जताया। यह लोग ब्रिटिश सरकार से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल रेलगाड़ियों की संख्या में की वृद्धि

थाईलैंड में समुद्र में जा गिरा पुलिस विमान, हादसे में 6 पुलिस अधिकारियों की मौत

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च