दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)
जालंधर: महानगर में गर्मी शुरू होते ही शहर के कई इलाकों से पानी की समस्या सामने आनी शुरू हो जाती है। शहरवासी पानी की किल्लत से जूझने लगे हैं। आमतौर ये दिक्कत हर साल आती है। ताजा मामला शहर के बस्ती गुजां की कई गलियों का है जहां के लोगों को गर्मी में पिछले 2-3 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी न आने से परेशान हैं।
वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले 2-3 दिन से इलाके में पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद है। लोग दूर-दूर से पानी भरकर ला रहे हैं और घरों में गुजरा कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि इलाके का ट्यूबवेल खराब होने के चलते उन्हें पानी की दिक्कत आ रही है, जिसे अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है।
वहीं गली के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत निगम अधिकारियों को भी दी है। लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार बस्ती गुजां की डूमां वाली गली में तो पानी की बहुत ही किल्लत आ रही है।