जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) शास्त्री चौक के पास मौजूद सहदेव मार्कीट में उस समय हंगामा देखने को मिला, जब जी.एस.टी. अधिकारियों ने अचानक रेड कर दी, जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने उक्त अधिकारियों को ही बंधक बना लिया। जिसके कारण माहौल तनाव भरा हो गया। इस दौरान रोष स्वरूप गुस्साएं दुकानदारों ने सभी दुकानें बंद कर दी।

जानकारी देते हुए खालसा सेल्स एजेंसी के मालिक ने बताया कि उन्हें बिना कोई सूचना दिए विभाग ने दबिश दे दी और अब उनके सामान को जब्त कर लिया गया। आगे उन्होंने कहा कि कारोबार नहीं करने दिया जा रहा। अगर हम कारोबार ही नहीं करेंगे तो कमाएंगे क्या और टेक्स क्या देंगे।

जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई धक्केशाही नहीं की है। विभाग के अधिकारी केवल इंस्पेक्शन कर रहे थे। उन्हें खालसा सेल्स एजेंसी को लेकर इनपुट मिली थी जिसके आधार पर चेकिंग की जा रही थी। अगर विभाग को कुछ गलत लगा तो वह कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान सहदेव मार्कीट के प्रधान ने कहा कि अगर किसी व्यापारी की गलती है तो उसे दफ्तर में बुलाकर समझाना चाहिए। अगर फिर भी कोई कमी रहती है तो कार्रवाई करनी चाहिए। कारोबार वैसे ही ठप्प है, ऐसे में दबिश देकर व्यपारियों को परेशान किया जा रहा है।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा, असला और ड्रग मनी बरामद