हिमाचल के पालमपुर की बेटी ने छोटी सी उम्र में TV इंडस्ट्री में की एंट्री, जल्द इस सीरियल में आएंगी नजर

दोआबा न्यूजलाइन

पालमपुर: हिमाचल के जिला काँगड़ा के पालमपुर में पड़ने वाले एक छोटे से गांव पंचरुखी की एक छोटी से बच्ची ने छोटे पर्दे पर अपने साथ साथ हिमाचल का भी नाम ऊंचा किया है। बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट आशवी धीमान महज सात साल की हैं और अपने पहाड़ी डांस और हिमाचल की संस्कृति को हिमाचल और हिमाचल के बाहर छोटे बड़े बच्चों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार अब आशवी धीमान अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग की शुरआत करेंगी। वह अब छोटे पर्दे पर आने वाले टीवी सीरियल “देव आंचल की प्रेम कहानी” सीरियल में छोटी देवी मां की भूमिका निभाएंगी। यह सीरियल डीडी नेशनल और ज़ी टीवी में आएगा।

मिली जानकारी के अनुसार आशवी पालमपुर के पंचरुखी गांव की रहने वाली हैं। वह पालमपुर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में पढ़ती हैं।
परिवार का कहना है कि आशवी पढ़ाई के साथ-साथ पहाड़ी गानों में भी डांस, मॉडलिंग, और एक्टिंग करती हैं। जानकारी के अनुसार वह अपने पहाड़ी डांस के लिए हिमाचल, दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में भी परमोरम कर चुकी हैं। जिसके लिए आशवी ने बहुत से इनाम अपने नाम किए हैं।

Related posts

चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए जरुरी सूचना, इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी Entry

30 मार्च को रिलीज से पहले कहां मात खा गया ‘सिकंदर’?, साउथ के इस सुपरस्टार ने दी पटखनी

Maniac गाने में अश्लीलता के मामले में सिंगर Yo Yo Honey को राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका