कश्मीर घूमने गए पंजाब के टूरिस्ट की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 4 की मौत और 3 गंभीर घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/कश्मीर)

पंजाब: पंजाब के कश्मीर घूमने गए पर्यटकों की गाड़ी कुलगाम जिले के मीर बाजार एरिया में सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह घटना आज यानि शनिवार
दोपहर की है।

घटना के बाद काफी लोग वहां इकठ्ठा हो गए थे। जिसके बाद राहगीरों और स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। घायलों को गाड़ी से बाहर निकलकर तुरंत जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड से श्रीनगर जा रही एक पंजाब की पीबी-47-एफ-8687 की एक स्कॉर्पियो गाड़ी निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गई। उन्होंने कहा कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। सभी पंजाब के मोगा जिले से थे।
फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ।

Related posts

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए Sad News, शूटिंग के दौरान हुए चोटिल

अमृतसर की जगह इस बार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का जहाज, 4 पंजाबी भी शामिल

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा