कश्मीर घूमने गए पंजाब के टूरिस्ट की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 4 की मौत और 3 गंभीर घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/कश्मीर)

पंजाब: पंजाब के कश्मीर घूमने गए पर्यटकों की गाड़ी कुलगाम जिले के मीर बाजार एरिया में सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह घटना आज यानि शनिवार
दोपहर की है।

घटना के बाद काफी लोग वहां इकठ्ठा हो गए थे। जिसके बाद राहगीरों और स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। घायलों को गाड़ी से बाहर निकलकर तुरंत जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड से श्रीनगर जा रही एक पंजाब की पीबी-47-एफ-8687 की एक स्कॉर्पियो गाड़ी निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गई। उन्होंने कहा कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। सभी पंजाब के मोगा जिले से थे।
फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द