श्री विश्वकर्मा जी के मंदिर में नतमस्तक हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विजय सांपला सहित अन्य नेता

दोआबा न्यूज़लाईन

फगवाड़ा : 114 साल पुराने शिरोमणि विश्वकर्मा जी के मंदिर, बंगा रोड में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान माथा टेकने के लिए कई राजनेता भी पहुंचे। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पूर्व मंत्री विजय सांपला, जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह और प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी नतमस्तक हुए।

मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने विश्वकर्मा दिवस की सभी पंजाबवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी धर्मो का सम्मान किया जाता है, आज इसकी झलक नजर आ रही हैं। पंजाब में सभी लोग धर्म के मामले में एकजुट रहे है। इसी को आगे भी बरकरार रखा जायेगा। शांति बनाने रखने के लिए कानून को किसी के भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी शिल्पकार दिखाई दे रहे है। वह भगवान श्री विश्वकर्मा जी की देन है।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर