श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा की जियो सती माता के वार्षिक उत्सव का किया गया आयोजन

सती माता के समाधि स्थल सन्यास आश्रम में श्रद्धा पूर्वक माथा टेक कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा की जियो सती माता जी का वार्षिक उत्सव उनकी समाधि सथल सन्यास आश्रम, तालाब बाहरिया, कपूरथला रोड, नजदीक पुरानी सब्जी मंडी में चेयरमैन नवनीत बाहरी व प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम गणपति जी व जियो सती जी का गुणगान किया गया।

इस अवसर पर शहर के महेंद्रू बाहरी बिरादरी के अलावा कुछ अन्य लोगों द्वारा ही जिओ सती माता जी की समाधि स्थल पर माथा टेक कर अरदास की गई और सभी लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई कि यहां पहुंचे सभी लोग ही सुख समृद्धि को प्राप्त करें व खुश रहें।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस और नशा तस्करों के बीच चली गोलियां, 1 की मौत

Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर, 60 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में AAP ने हर जिले में नियुक्त किये कॉर्डिनेटर, नशे के खात्मे को लेकर उठाया कदम