जालंधर में धूमधाम से मनाई गई श्री गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती, बूटा मंडी धाम में नतमस्तक होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री भगत

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर में श्री गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शहर के बुटामंडी में स्थित श्री गुरु रविदास धाम में महाराज की 648वीं जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। श्री गुरु रविदास धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज जी के आगे नतमस्तक होकर उनका अशीर्वादस प्राप्त किया। बूटा मंडी क्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी एक बड़े मेले का आयोजन किया गया जहां पुरे रास्ते कई दुकानें सजी हुई थीं।

वहीं इस समारोह में कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जालंधर शहर के आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व भाजपा लोकसभा सदस्य सुशील रिंकू और वरिष्ठ भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ भी शामिल हुए। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने श्री गुरु रविदास धाम में बन रहे लंगर हॉल के निर्माण के लिए पंजाब सरकार की ओर से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री भगत के साथ-साथ जालंधर के मेयर वनीत धीर, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, डीसी हिमांशु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और नेता दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। जालंधर के साथ-साथ पुरे राज्य में ही श्री गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाशोत्सव पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे