जालंधर में भयानक एक्सीडेंट, एक के बाद एक आपस में टकराईं 6 गाड़ियां, ट्रक ड्राइवर घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में फिर से घने कोहरे की चादर बिछनी शुरू हो गई है। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं फिर से बढ़नी शुरू हो गई हैं। ताजा मामला जालंधर के गोराया के पास से एक्सीडेंट का सामने आया है। जहां एक स्कूल वन को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि स्कूल वन में हादसे के वक़्त कोई बच्चा नहीं था। जबकि ट्रक चालक हादसे में घायल बताया जा रहा है। एक्सीडेंट में ट्रक और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

वहीं घटना के बाद तुरंत घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंच गई। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम के अनुसार जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो ट्रक ड्राइवर ट्रक में फसा हुआ था। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया, जो गंभीर रूप से घायल था। घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है।

मौके पर सूचना पाकर गोराया पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। घटना के बाद गोराया पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में
ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी से सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया। यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ बताया जा रहा है।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त