पंजाब के टीचर अब ट्रेनिंग के लिए जाएंगे फिनलैंड, दिल्ली में साइन हुआ MOU

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक अहम पहल की जा रही है। दरअसल पंजाब के स्कूलों में अब फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई हो, इसके लिए प्रदेश सरकार पंजाब के टीचरों को फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग के लिए भेजेगी।

इसी सम्बन्ध में दिल्ली में फिनलैंड की अबेंसी में तुर्कू विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी और पंजाब सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस मौजूद थे। एमओयू साइन करने संबंधी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी है।

जानकारी के अनुसार इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए प्राइमरी स्कूलों के 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। इस बात की घोषणा पंजाब सरकार ने बीते मंगलवार को की है। बताया जा रहा है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 सप्ताह का होगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

GNA युनिवर्सिटी ने की नार्थ जोन अंतर-विश्वविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त