BJP ज्वाइन करने के बाद भी सुशिल रिंकू की पत्नी की जुबान पर AAP का नाम, Video वायरल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधरः जालंधर से लोकसभा सीट से खड़े भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें सुनीता बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान जनता से आप पार्टी के लिए वोट डालने की अपील कर रही है। लेकिन इस दौरान पीछे से कोई कुछ बोलता है और वह झट से अपनी गलती सुधारते हुए बीजेपी के लिए जनता को अपनी अहम वोट डालने की अपील करने लग पड़ती हैं।

दरअसल सुनीता रिंकू के इस वीडियो क्लिप के सोशल मीडिया में आने के बाद से वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। बता दें कि सुनीता रिंकू और उनके पति सुशील रिंकू पहले पहले आम आदमी पार्टी में थे, जिन्होंने बीते दिनों ही भाजपा ज्वाइन की है। बीजेपी ने जालंधर सीट से रिंकू को इस बार मैदान में उतारा है। जिसके प्रचार के दौरान उनकी पत्नी सुनीता रिंकू की यह वीडियो वायरल हो रही है।

Related posts

लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह “रुख्सत”

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त