स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/जालंधर)

पंजाब : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सभी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी।

यह आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की मंजूरी के बाद जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पंजाब में गर्मी का कहर जारी है, जिस कारण पहले ही कई राज्यों में छुट्टियां कर दी गई हैं। इस बार पहले से भी ज्यादा गर्मी की संभावना जताई जा रही है। पंजाब में आने वाले दिनों में हिट वेव चलेगी। यह हिट वेव बहुत घातक होगी। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर न निकलने की एडवाईजरी भी जारी की गई है।

Related posts

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल