दोआबा न्यूजलाइन
अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के काफिले में चल रही आज 2 गाड़ियां और एक बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार काफिले में डीएसपी की थार गाड़ी अनयंत्रित होकर अपने आगे चल रही पुलिस बस से जा टकराई। जिसके चलते बस उसके आगे चल रही एक अकाली नेता की फॉरच्यूनर गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद काफिला वहीं रुक गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के एयर बैग तक खुल गए थे, जिसके कारण कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ।
वहीं एक्सीडेंट के बाद काफिले की दूसरी गाड़ियों से सभी उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कारों और बस के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला।। हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है। कुछ को मामूली चोटें आईं थी जिन्हें फर्स्ट ऐड दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सुखबीर बादल की गाड़ी काफिले में सबसे आगे थी। जिसके बाद फॉरच्यूनर कार, पुलिस बस और डीएसपी की थार पीछे चल रही थी। हादसे के बाद काफिला वहां रुका। लेकिन सभी की ठीक हालत को देख सुखबीर बादल का काफिला आगे बढ़ गया।
वहीं घटना की सुचना पाकर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। पुलिस के मुताबिक सुखबीर बादल अजनाला दौरे पर थे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे और राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट में 10 के करीब लोग बस में सवार थे, जबकि 2 लोग थार में थे। इसके अलावा आगे चल रही फॉरच्यूनर कार में भी 5 लोग सवार थे। लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं।
Breaking: SAD अध्यक्ष सुखबीर बादल के काफिले का एक्सीडेंट, पुलिस मुलाजिम मामूली घायल
अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के अजनाला दौरे के दौरान रास्ते में शिरोमणि अकाली दाल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के काफले का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पुलिस बस की दो गाड़ियों के साथ टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के एयर बैग तक खुल गए।
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि सुखबीर बादल के काफिले में शामिल डीएसपी की थार गाड़ी भी बस से टकरा गई है। इस हादसे में कुछ पुलिस मुलाजिम भी घायल बताए जा रहे हैं।