सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र ने JEE एडवांस में आल इंडिया 999वां रैंक किया हासिल

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र माहिन सेठी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस में आल इंडिया 999वां रैंक हासिल किया। इससे पहले, उसने जेईई-1 और जेईई-2 में भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके समूह और अभिभावकों को गौरवान्वित किया। वह अपने माता-पिता से प्रेरित हैं, जो इंजीनियरिंग पेशे में हैं, मां पूनम सेठी डेविएट में सेवाएं देती हैं और पिता गौरव सेठी एल.पी.यू. में सेवाएं प्रदान करते हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने माहिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

जालंधर: होली ट्रिनिटी चर्च में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष संधवान

जालंधर में चोरों का आतंक, लाखों रुपए सहित SBI का उखाड़ा ATM

पंजाब सड़क सफाई मिशन: जिले में अधिकारियों ने गोद ली गई सड़कों का किया गया निरीक्षण