APJ स्कूल रामा मंडी के छात्र ने 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे स्कूल रामा मंडी के कक्षा IX के छात्र साहिब जोत ने 12 अक्टूबर 2025 को सी.टी. वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया था। जिनमें से साहिब जोत की यह उपलब्धि उनके रणनीतिक सोच और समर्पण का प्रमाण है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ए. के. शर्मा और वाइस प्रिंसिपल लवलीन बग्गा ने छात्र और उसके परिवार को बधाई दी।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया