APJ स्कूल रामा मंडी के छात्र ने 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट में हासिल किया तीसरा स्थान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे स्कूल रामा मंडी के कक्षा IX के छात्र साहिब जोत ने 12 अक्टूबर 2025 को सी.टी. वर्ल्ड स्कूल में आयोजित 6वें जे.एम.डी. शतरंज टूर्नामेंट 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया था। जिनमें से साहिब जोत की यह उपलब्धि उनके रणनीतिक सोच और समर्पण का प्रमाण है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल ए. के. शर्मा और वाइस प्रिंसिपल लवलीन बग्गा ने छात्र और उसके परिवार को बधाई दी।

Related posts

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर के इस इलाके में लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, PSPCL ने भेजा 80 घरों को नोटिस

एक साल पहले भाजपा में आए शिवम शर्मा ने अपने स्वार्थ के फिर बदली पार्टी – इंजी. चंदन रखेजा