जालंधर : माता वैष्णो देवी से आ रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक घटना सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन के पास देखने को मिली। जब कुछ शरारती तत्वों द्वारा जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की। घटना को रेलवे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पत्थर ट्रेन को नहीं लगे और बड़ी घटना का भी बचाव रहा। यह घटना करीब शाम 7 बजे घटित हुई। ट्रेन संख्या 22440 दोपहर 3 बजे के लगभग माता वैष्णो देवी से चलकर नई दिल्ली की ओर जा रही थी। शाम 5 30 पर पठानकोट से चलकर ट्रेन लुधियाना की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालंधर के सुच्ची पिंड में 7 बजे का करीब ट्रेन पर पत्थरबाजी की कोशिश हुई। रेलवे पुलिस द्वारा इस घटना के आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मामले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पत्थरबाजी करना क़ानूनी अपराध है। ओर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे