SSP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान और कानून-व्यवस्था के प्रभावी ढंग से लागू करने के अलावा जनता-पुलिस सहयोग पर दिया जोर

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : एस.एस.पी. (जालंधर ग्रामीण) हरविंदर सिंह विर्क द्वारा एक विशेष एवं महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परमिंदर सिंह हीर एस.पी. मुख्यालय, मनजीत कौर एस.पी. पी.बी.आई., सभी राजपत्रित अधिकारी, एस.एच.ओ. और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए, वहीं कानून व्यवस्था तथा आम जनता व पुलिस के बीच आपसी समझ को बनाए रखने के निर्देश भी दिए। एस.एस.पी हरविन्द्र सिंह विर्क ने कहा कि नशे के विरुद्ध जंग को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जो लोग नशे के आदी हो गए हैं, उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने में सहयोग किया जाए, ताकि वे नशा छोड़कर सामान्य जीवन जी सकें।

उन्होंने कहा कि यातायात प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक सतर्कता एवं योजनाबद्ध रणनीति अपनाई जानी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि बुरे तत्वों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में शांति एवं सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दुष्ट तत्वों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखाई जाएगी।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि