जालंधर के बाल गृहों में रह रहे बच्चों के लिए करवाई गयी स्पोर्ट्स मीट

जालंधर, कपूरथला और गुरदासपुर ज़िले के बच्चों ने लिया भाग

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों और जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में सरकारी और गैर-सरकारी बाल गृहों में रहने वाले बच्चों की स्थानीय एच.एम.वी. कॉलेज में जोनल लेवल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय भारती ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट में जालंधर, कपूरथला और गुरदासपुर के बाल गृह में रहने वाले बच्चों ने इनडोर और आउटडोर बैडमिंटन, रस्साकशी,100 मीटर दौड़, 100 मीटर के अलावा रिले रेस, पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस दौरान शिक्षा विभाग के जिला को-ऑडीनेटर अमनदीप कौंडल द्वारा भेजे गए कोच रमनदीप कौर और दीपक विर्दी द्वारा विभिन्न खेल मुकाबले करवाये गए। इन प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया और बाकी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

वहीं जिला बाल सुरक्षा यूनिट, जालंधर ने मेडिकल टीम सहित अन्य विस्तृत व्यवस्थाएं कीं। इस अवसर पर बाल सुरक्षा अधिकारी अमनीत कौर, लीगल प्रोबेशन अधिकारी संदीप कुमार, अकाउंटेंट विशाल कुमार व अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद