दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया ISIS का 1 आतंकी

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले आज शुक्रवार को ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आतंकी की पहचान रिजवान अली निवासी दरियागंज, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजवान ISIS के पुणे मॉड्यूल का हिस्सा था और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था। वह जुलाई 2023 में पुणे पुलिस की कस्टडी से भागा था, जिसपर 3 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आज सुबह रिजवान अली को दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में उसकी मौजूदगी की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। NIA की वांटेड लिस्ट में रिजवान सहित कुल चार आतंकी हैं। इनमें मोहम्मद शहनवाज भी एक है जिसको पिछले साल सितंबर में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं NIA ने आतंकी मामलों में फरार आतंकी के साथ रिजवान अली की तस्वीर भी जारी की थी। इनमें कुल चार आतंकी थे। इनमें से मोहम्मद शहनवाज को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब्दुल्ला फैयाज उर्फ ​​​​डायपरवाला अभी फरार है जबकि तल्हा लियाकत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। NIA ने रिजवान के नेटवर्क को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी है। दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से पहले रिजवान की गिरफ्तारी महत्वूर्ण मानी जा रही है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा