शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार

दोआबा न्यूजलाइन

एंटरटेनमेंट डेस्क : 8 मई आज ही के दिन साल 2018 में हिंदी सिनेमा के एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी। ऐसे में वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर इस कपल का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। इस खास मौके पर सोनम ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनकी शादी की कुछ अनसीन फोटो शामिल हैं। इस पोस्ट के साथ सोनम पति के लिए एक मैसेज भी लिखा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। आइए एक नजर सोनम कपूर वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल पोस्ट पर डालते हैं।

शादी की 7वीं सालगिरह पर सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी शादी की कुछ अनदेखी फोटो शामिल हैं, जिन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इन फोटो में सोनम की शादी और मेहंदी के अलावा अन्य प्री वेडिंग फंक्शन की शानदार थ्रोबैक फोटोज मौजूद हैं। इन फोटो के साथ सोनम कपूर ने कैप्शन ने में लिखा है- आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। मेरे जीवन का प्यार, अनंत कल तक, उससे भी आगे और हर पल मैं आपको पाऊं और आप मुझे। शादी की सालगिरह आपको मुबारक हो आनंद आहूजा। इस तरह से सोनम जीवन के इस खास दिन पर अपने हसबैंड पर जमकर प्यार लुटाया है।

Related posts

पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों ने जालंधर में शुरू किया नया ज्वेलरी ब्रांड “TVISVA”, शोरूम का आज हुआ उद्घाटन

40 की उम्र में दूसरी बार माँ बनने वाली है बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, बेटे वायु के माता-पिता हैं सोनम और आनंद

BREAKING NEWS: 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया सिंगर जवंदा, कल पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार