हादसों को न्योता दे रहा बारिश के पानी से भरा सोडल अंडर ब्रिज, कुम्भकर्णी नींद सोया प्रशासन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में मानसून की एंट्री होते ही जालंधर शहर में कई सड़कें छोटी-छोटी नहरों में तब्दील हो गईं। शहर में बीती रात हुई तेज बारिश के चलते कई इलाकों में डेड दो-दो फुट तक पानी भर गया। अगर बात करें शहर के सोडल अंडर ब्रिज की तो वहां का नजारा हमने अपने कैमरे में कैद किया है। तस्वीरों में आप देख पाएंगे कि कई इलाकों को शहर से जोड़ता हुआ यह सोडल अंडर ब्रिज आज पानी से लबालब भरा हुआ है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहां से गुजरने को मजबूर हुए लोगों को अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के कारण वहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अंडर ब्रिज के आसपास लगते मोहल्लों को यहां पानी खड़ा होने के चलते काफी परेशनी हो रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि कई बार तो अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के कारण दो पहिया वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। आज यहां इतना पानी खड़ा था कि उसमें गाड़ियों के पूरे-पूरे टायर तक डूब रहे थे।

राहगीरों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है। जिसके कारण लोगों का यहां से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। कई बार तो यहां पर दो दो पहिया वाहनों से जा रहे लोग गिर जाते हैं ओर चोटिल हो जाते हैं। लेकिन नगर निगम के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती। ब्रिज के अंदर पानी की सही निकासी की व्यवस्था न होने के चलते हर बार बरसात में यहां पानी भर जाता है लेकिन प्रशसन द्वारा इसका कोई भी प्रबंध नहीं किया जाता। इससे ऐसे प्रत्तीत होता है कि प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है और उसका शहर की इन समस्यायों की तरफ ध्यान तक नहीं जा रहा है।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत