सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बठिंडा में कार में मिला शव

लुधियाना की रहने वाली है इन्फ्लुएंसर कमल

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: सोशल मीडिया पर अक्सर विवादित अश्लील रील बनाने को लेकर चर्चा रहने वाली इन्फ्लुएंसर कमल कौर को लेकर एक दुखदाई खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कमल कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इनफ्यूलेंसर कमल का शव बठिंडा में एक पार्किंग में गाड़ी में पड़ा मिला है। शव को पार्किंग में पड़ा देख राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर कमल लुधियाना की रहने वाली है। इसके सोशल मीडिया पर 3 लाख 83 हजार फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं। इन्फ्लुएंसर कमल अपने अश्लील कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में थी। कहा यह भी जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर की कार तीन दिन तक लुधियाना के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी, जब गाड़ी से बदबू आनी शुरू हुई तो गाड़ी की जांच के बाद कमल की लाश गाड़ी में मिली।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अब पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है। अभी तक पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह हत्या है या कुछ और।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

जालंधर पुलिस ने पकड़े जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 करीबी, 8 अवैध पिस्तौल बरामद

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी