सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बठिंडा में कार में मिला शव

लुधियाना की रहने वाली है इन्फ्लुएंसर कमल

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: सोशल मीडिया पर अक्सर विवादित अश्लील रील बनाने को लेकर चर्चा रहने वाली इन्फ्लुएंसर कमल कौर को लेकर एक दुखदाई खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कमल कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इनफ्यूलेंसर कमल का शव बठिंडा में एक पार्किंग में गाड़ी में पड़ा मिला है। शव को पार्किंग में पड़ा देख राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर कमल लुधियाना की रहने वाली है। इसके सोशल मीडिया पर 3 लाख 83 हजार फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं। इन्फ्लुएंसर कमल अपने अश्लील कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में थी। कहा यह भी जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर की कार तीन दिन तक लुधियाना के एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी, जब गाड़ी से बदबू आनी शुरू हुई तो गाड़ी की जांच के बाद कमल की लाश गाड़ी में मिली।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अब पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है। अभी तक पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह हत्या है या कुछ और।

Related posts

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा, असला और ड्रग मनी बरामद

अमृतसर में थाने के बाहर ताबड़तोड़ Firing, रिटायर्ड DSP ने पत्नी, बेटे और बहू को मारी गोली, 1 की मौत