Singer और पूर्व सांसद हंस राज की पत्नी के निधन पर दुःख जताने उनके घर पहुंचे गायक बब्बू मान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाबी सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर की बीते दिनों हुई मौत के बाद उनके घर कई पंजाबी कलाकारों और बड़ी राजनितिक हस्तियों का आना-जाना लगा हुआ हैं। इसी कड़ी में आज उनके घर पंजाबी सिंगर बब्बू मान दुःख जताने पहुंचे। बब्बू मान ने आज हंस राज हंस के साथ मिलकर उनकी पत्नी की मौत पर दुःख साझा किया।

इस महीने में ही आज से करीब पांच दिन पहले रेशम कौर के लिए अंतिम अरदास की गई थी। जहां श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान, पंजाबी कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जी खान, केएस मक्खन, कौर बी, सतिंदर सत्ती, अमर नूरी, हैप्पी संघा और गुरप्रीत सिंह घुग्गी सहित अन्य कलाकार पहुंचे थे। बता दें कि बीते दिनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी हंस राज हंस के परिवार से मिलने जालंधर स्थित उनके घर पहुंचे थे।

बताते चलें कि हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर काफी लंबे समय से हृदय रोग से ग्रस्त थीं। उनका इलाज जालंधर के टैगोर अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया और 2 अप्रैल को 62 साल की उम्र में वह दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गईं। बता दें कि पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस मूल रूप से जालंधर के शफीपुर गांव के रहने वाले हैं।

Related posts

क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के जन्मदिन पर किया बेटी के नाम का खुलासा

खुशखबरी! जल्द जनता के हवाले होगी लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड, DC ने दिए आदेश

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम