सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” का जालंधर में सिख जथेबंदियों ने किया विरोध

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज रिलीज़ हो गई है। जिसको लेकर जालंधर सहित पंजाब के कई जिलों में सिख जथेबंदियों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इस कड़ी में जालंधर में सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और अन्य संगठन भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने एक मांग पत्र के जरिए प्रशासन और थिएटर प्रबंधकों से अनुरोध भी किया है कि इस फिल्म को जालंधर में न दिखाया जाए।

इस दौरान कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इसी के चलते पीवीआर सिनेमा हाल में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा को देखते सिनेमा घरों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।

इस मौके पर सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेता हरपाल सिंह ने कहा कि हम किसी फिल्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम पंजाब और सिखों के लिए कंगना रनौत के विचारों के खिलाफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंगरान रनौत पहले भी हमारी बुजुर्ग महिलाओं और सिख समुदाय के प्रति गलत टिप्पणियां करती रही हैं, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। इस दौरान उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि प्रबंधन के साथ बीते कल हुई बैठक के बाद वह आज सिनेमाघरों के बाहर जरूर पहुंचेंगे और अगर फिर भी यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई गई तो इस फिल्म का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी सिनेमा घर प्रबंधकों की अपनी होगी।

Related posts

छावा फिल्म के आगे सीना तान के खड़ी सनम तेरी कसम, 16 वें दिन नहीं लगा कमाई पर ब्रेक

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो अदाकार राखी सावंत वीडियो पोस्ट कर दिया जवाब

क्या कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक के बाद मिलेगी अलीमोनी ? अफवाहों पर धनश्री के परिवार ने तोड़ी चुप्पी