जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात चली गोली, मचा हड़कंप

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बीती रात कुछ युवकों द्वारा गोली चलाने से अचानक हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद स्टेशन के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ, जिसके बाद पीछे से आए युवकों ने आगे दूसरी गाड़ी के चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी और फिर गोली चला दी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों की आपस में बहस हो गई, जिसके बाद एक गाड़ी से निकले एक युवक ने तलवार निकाल ली, जिसके बाद पीछे से आए उसके साथी युवकों ने गोलियां चला दी और फिर मारपीट कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मौके से गोली का खोल बरामद कर लिया गया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने कहा कि केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 NDPS मामलों में 19 आरोपी गिरफ्तार

Daily Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अति शुभ, करें ये उपाय

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा