जालंधर के पॉश एरिया की इस मार्किट में 4 दिन बंद रहेंगी दुकानें, गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: महानगर के पॉश एरिया मॉडल टाउन की मोबाइल मार्किट एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टियों के चलते 4 दिन मार्किट बंद करने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने दी है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के चलते 26 जून से 29 जून तक मोबाइल एसोसिएशन से जुड़ी दुकानें बंद रहेंगी।

प्रधान राजीव दुग्गल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त एसोसिएशन से जुड़ी दुकानों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को उक्त चार दिनों के लिए छुट्टी दी जाएगी और व्यापारी भी उक्त दिनों के दौरान व्यापारी भी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इस संबंध में प्रधान दुग्गल ने कल यानी गुरुवार रात एक पोस्टर जारी कर जानकारी साझा की है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें