दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर राजनीति में दलबदली का सिलसिला जारी है। कल अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद फिर से शिअद में वापसी कर गईं। आज कांग्रेस के पूर्व पार्षद तरसेम और पूर्व पार्षद के बेटे अनमोल ग्रोवर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व पार्षद विरेश मिंटू ने भी आप में जॉइनिंग कर ली है। वेस्ट हलके में कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि जो-जो भी अपनी पार्टियों को छोड़ कर आप में शामिल हो रहे है, वह अपने-अपने इलाके में अच्छी पकड़ रखते है।
अब देखना होगा कि वेस्ट की जनता किसे जीत का ख़िताब पहनाती है। मैदान में आप आदमी पार्टी से महिंदर भगत, कांग्रेस से सुरिंदर कौर, शिरोमणी अकाली दल से सुरजीत कौर और भाजपा से शीतल अंगुराल के बीच कड़ा मुकाबला होगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को इस जालंधर वेस्ट सीट से AAP के विधायक शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि 29 मई को अंगुराल ने अचानक अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। जिसके बाद वेस्ट लोकसभा चुनाव होना निश्चित हुआ।