दोआबा न्यूज़लाइन
फगवाड़ा/जालंधर: फगवाड़ा में बीती देर शाम शिवसेना पंजाब के प्रधान इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इसी रोष स्वरूप पीड़ित परिवार और शिवसेना ने आज यानि बुधवार को फगवाड़ा बंद कर दिया है। इस बंद के चलते फगवाड़ा मार्किट बंद है और धरना प्रदर्शन शिवसेना और पीड़त परिवार द्वारा किया जा रहा है। घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है
बताया जा रहा है कि फगवाड़ा में देर शाम घनी आबादी वाले गौशाला बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ युवक आए और शिवसेना पंजाब के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल और उनके बेटे शिवसेना नेता जिम्मी करवल से मारपीट की और तेजधार हथियारों से उनपर हमला किया। आरोपियों ने फायरिंग भी की। इस दौरान हमले में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंद्रजीत करवल को कान के पास गंभीर चोट आई है।
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल में डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण सहित बहुत बड़ी संख्या में फगवाड़ावासी मौजूद रहे और हालात बेहद गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस वारदात के बाद फगवाड़ा में रोष स्वरूप शिव सैनिकों, हिंदू संगठनों के नेताओं और साथी समर्थनों द्वारा आज 19 नवंबर को पूर्ण फगवाड़ा बंद कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक फगवाड़ा पुलिस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ बनती सख्त पुलिस कार्रवाई को पूरा नहीं करती हैं तब तक फगवाड़ा में सभी बाजार बंद रखें जाएंगे।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए इंद्रजीत करवल ने बताया कि उनके द्वारा जिला कपूरथला के एसएसपी, फगवाड़ा की एसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारियों को बीते 3 दिनों से सूचित किया जा रहा था कि उनके पुत्र जिम्मी करवल की कुछ युवकों द्वारा लगातार रेकी की जा रही है जिस कारण उनके पुत्र की जान को बड़ा खतरा हो सकता है। जिसके बाद भी पुलिस ने उनकी किसी भी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही कोई बनती एहतियातन कार्रवाई की। जिसके कारण आज उनपर और उनके बेटे पर ये बड़ा हमला हुआ।
वहीं मामले में एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने कहा कि पुलिस गोलीकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान हो गई हैं। उनके अनुसार यह सारा मामला पुरानी निजी रंजिश का हैं जिस कारण यह वारदात हुई है। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी फगवाड़ा में आपसी भाईचारे और अमन शांति को खराब करने की कोशिश की हैं, उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई को फगवाड़ा पुलिस द्वारा बिना किसी भेदभाव के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।