शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने किसानों के हक में पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। सुबह करीब 11 बजे ये प्रदर्शन शुरू हुआ। जिसके बाद अकाली नेताओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की गई और मार्च निकाला गया। मार्च निकालते हुए नेताओं ने डीसी ऑफिस पहुंच कर अधिकारियों से मुलाकात की और किसानों का मुद्दा जल्द हल करने को लेकर एसडीएम को मांग पत्र सौंपा।

इस बारे में वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह मन्नन ने कहा कि सरकारें किसानों को खत्म करने में लगी हुई है। अगर जल्द ही हल नही निकला तो जैसे हमारी हाईकमान कहेगी वैसे ही किया जाएगा।

DC ऑफिस के अंदर जानें पर पुलिसकर्मियों से हुई बहस

प्रदर्शन के दौरान शिअद नेताओं की गेट के अंदर जाने पर पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहसबाजी देखने को मिली। वहीं काफी धक्का-मुक्की के बाद नेता अंदर जा घुसे।

बताते चले कि राज्य और केंद्र सरकारों के साथ धान प्रबंध को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीते दिनों अकाली दल द्वारा
ऐलान किया गया था कि 5 तारीख को अकाली दल द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में राज्य के सभी Dc दफ्तरों में यह रोष प्रदर्शन किया गया।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश