बादल परिवार के घर जल्द गूंजने वाली हैं शहनाइयां, फरवरी में तय हुई सुखबीर की बेटी की शादी

दोआबा न्यूज़लाईन

बठिंडा: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के परिवार को लेकर एक बड़ी ख़ुशी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सुखबीर सिंह बादल के घर में जल्द बेटी की शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। इसकी जानकारी अकाली दल छोड़ने वाले विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया कि अगले साल फरवरी महीने में सरदार सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी होगी, जिसे लेकर घर में अब तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार बादल परिवार की बेटी हरकीरत कौर की शादी एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन के साथ तय हुई है। जो मूल रूप से दोआबा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनका सारा परिवार विदेश में रहता है। लड़के वालों का सारा कारोबार भी विदेश से ही चलाया जाता है। हालांकि हरकीरत कौर के होने वाले पति का नाम सामने नहीं आया है।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। पहले पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन था। मगर किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल का गठबंधन बीजेपी के साथ टूट गया था। जिसके बाद से अकाली दल पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि बादल खुद भी पंजाब के बड़े कारोबारी हैं। जिनका ट्रांसपोर्ट से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में कारोबार है।

Related posts

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम हमले के बाद भारत का PAK को दो टूक जवाब, पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के दिए आदेश