भार्गव कैंप में बरसात से छतें गिरने वाले गरीब परिवारों से मिले शीतल अंगुराल , आर्थिक सहायता भी की

वेस्ट विधानसभा मे हर ग़रीब और जरूरतमंद का घर प्रधानमंत्री आवास योजना मे अगली बरसात से पहले बनवाना मेरा लक्ष्य-शीतल अंगुराल

जालंधर : वेस्ट हल्के के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने वार्ड इंचार्ज संदीप पाहवा ,जालंधर शहरी भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और पार्षद मंजीत सिंह टीटू के साथ भार्गव कैंप में उन जगहों का दौरा किया , जिनके मकानों की छतें बरसात के कारण गिर गई थीं। शीतल अंगुराल ने अपनी तरफ से उन गरीब मजबूर लोगों की आर्थिक मदद भी की। इस अवसर पर भार्गव कैंप के गरीब लोगों की व्यथा सुनकर पूर्व विधायक खुद भी भावुक हो गए। शीतल अंगुराल ने कहा कि इस दुख की घडी में वह वेस्ट हल्के विधानसभा के हर एक गरीव परिवार के साथ खड़े है।

इसलिए वह अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर अपनी समर्थता अनुसार लोगों का हर प्रकार से सहयोग कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि वह वेस्ट विधानसभा हलके के हर गरीव परिवार के पास निजी तौर पर जाकर उनसे मिलकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई गणमान्य मौजूद थे।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल