विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सैमीनार आयोजित

आम लोगों से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए विजिलेंस ब्यूरो ने साथ देने की अपील की

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Seminar organized under Vigilance Awareness Week पंजाब सरकार के निर्देशानुसार विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब द्वारा मनाए जा रहे विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के तहत आज विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट जालंधर ने ‘ राष्ट्र की खुशहाली के लिए ईमानदारी का आचरण’ विषय के तहत स्थानीय बस स्टैंड के पास एक सैमीनार का आयोजन किया। जिसमें टैक्सी स्टैंड चालक, ऑटो चालक और अन्य आम लोग शामिल हुए।

सैमीनार के दौरान बोलते हुए उप पुलिस कप्तान, विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट जालंधर सुखदेव सिंह ने भ्रष्टाचार बढ़ने के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अपने अधिकार का दुरुपयोग करता है या सरकारी कार्यों में धोखाधड़ी करता है, तो इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 और वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab .gov.in या एंटी- करप्शन एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 95012-00200 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार से लड़ने और विजिलेंस ब्यूरो के साथ सहयोग करने की भी अपील की।

इस मौके पर पार्षद मनमोहन सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी एस.आई.मेजर सिंह, पुलिस चौकी का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। इस दौरान जागरूकता पंफ्लेट भी बांटे गए।

Related posts

लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता : MLA रमन अरोड़ा

SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू

DC ने किसानों को पराली का उचित प्रबंधन कर पर्यावरण संभाल में योगदान देने को कहा