गवर्नमेंट स्कूल रईया में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग ऑफिस द्वारा आयोजित मास काउंसलिंग वर्कशॉप

दोआबा न्यूज़लाइन

रईया: डिप्टी कमिश्नर अमृतसर और डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (सेक्शन) अमृतसर राजेश शर्मा के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिस अमृतसर, भारती शर्मा करियर काउंसलर डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिस अमृतसर, सुखपाल सिंह डिस्ट्रिक्ट गाइडेंस काउंसलर के सहयोग से सेकेंडरी और हाई स्कूलों में की जा रही मास काउंसलिंग के तहत ब्लॉक रईया-1 के स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रईया मुंडे में एक दिन की मास काउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित की गई।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट लेवल टीम की प्रिंसिपल नवतेज कौर, स्कूल इंचार्ज हरपिंदर कौर, ब्लॉक करियर काउंसलर नरिंदर कुमार धीर, स्कूल काउंसलर कमलजीत कौर और दूसरे स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अलग-अलग स्कूलों से आए स्टूडेंट्स और स्कूल करियर काउंसलर और टीचर्स को संबोधित करते हुए भारती शर्मा ने अलग-अलग कोर्स, अलग-अलग नौकरियों और प्रोफेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी।

इसके अलावा नरिंदर कुमार धीर ने अलग-अलग हायर एजुकेशन कॉलेजों के बारे में जानकारी दी। इनके अलावा सूबेदार जोगिंदर ने आर्मी भर्ती के बारे में जानकारी दी। रुपिंदर कौर पीएनबी और करियर काउंसलर ने बच्चों को अलग-अलग कोर्स और प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी। आए हुए मेहमानों को स्कूल प्रिंसिपल और सभी स्कूल स्टाफ मेंबर्स ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस वर्कशॉप में अलग-अलग स्कूलों से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और टीचर्स भी मौजूद थे।

Related posts

Amritsar: BSF और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 8 पैकेट हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर Bus Stand पर Firing, निजी बस कंपनी का कर्मचारी गोली लगने से घायल, जानें वजह

पंजाब सरकार का बड़ा Action, इस जिले के SSP को किया सस्पेंड