जालंधर पहुंचे शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल, बोले-पार्टी ही करेगी जीत हासिल, चिंता की बात नहीं

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जालंधर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कांग्रेसी और AAP नेताओं को अकाली दल में शामिल करवाया। जालंधर शिअद के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी भी मौजूद रहे। विरोधी पार्टियों के खिलाफ बादल ने जमकर भड़ास निकाली।

आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी जीत हासिल करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की पंजाब में सिर्फ एक ही पार्टी है जो पंजाबियत के लिए काम कर रही है। हर पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। पंजाब में चार मुख्य पार्टी चुनाव लड़ रही है। मगर पंजाब की आवाज उठाने के लिए सिर्फ शिअद आगे आई है। बाकी पार्टी पंजाब के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए काम कर रही हैं। शिरोमणि अकाली दल हमेशा पंजाब के हित के लिए काम करता आया है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा। आग उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही जीत हासिल कर जनता की सेवा करेंगे।

Related posts

जालंधर: फोकल पॉइंट के पास सड़क में गड्ढों की वजह से अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, धान की बोरियां भीगी

जालंधर में बारिश और आंधी से दशहरा महोत्सव के रंग में पड़ा भंग, बस्ती शेख तेज हवा से टूटी मेघनाथ की गर्दन

मानव सहयोग सोसाइटी की तरफ से 5 अक्टूबर को लगाया जाएगा मुफ्त जांच कैंप