मनोरंजन जगत से दुखद खबर, नहीं रहे ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के एक्टर सतीश शाह

दोआबा न्यूजलाइन

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सतीश शाह का आज दोपहर 74 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत की खबर सामने आने से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। एक्टर सतीश के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सतीश शाह पिछले काफी समय से किडनी से जुडी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और आज उन्होंने मुंबई में आखरी साँस ली।
जानकारी के अनुसार सतीश शाह का अंतिम संस्कार कल 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।

एक्टर सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में बेहतरीन काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में वो नजर आए। हालांकि उन्हें घर-घर में फेमस टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था। इस कॉमेडी शो में उन्होंने कमल कि कॉमेडी की थी। आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स वायरल होते हैं।

Related posts

T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

कॉमेडियन भारती के घर फिर गुंजी किलकारियां, दूसरे बेटे के माता-पिता बने भारती-हर्ष

Breaking News: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप