जालंधर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बवाल, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अब जालंधर में भी इसका विरोध शुरू हो गया है, जिसके तहत डॉ बी आर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) पर कोंग्रेसियों ने धरना दिया। यह धरना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर दिया गया। इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर कांग्रेस नेताओ ने नारेबाजी की। धरने में जालंधर जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी, नेता सुरिंदर कौर सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

इस दौरान राजिंदर बेरी ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है। भाजपा सरकार संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही है। जी की हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आने वाले समय में हमें सविधान की रक्षा के लिए भूख हड़ताल पर भी बैठना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी दलितों का अपमान है। देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। देश की कार्यशैली डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा चलाए गए संविधान के अनुसार चलती है।

Related posts

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की